10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने व अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन के लिए 28 प्रस्तावों पर लिया निर्णय

अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में बुधवार को अस्पताल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन व स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कुल 28 प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, इलेक्ट्रीशियन व ट्रॉली मैन की आवश्यकता, ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन, पुराने भवन का ध्वस्तीकरण, चहारदीवारी का निर्माण, बाहरी प्राइवेट एंबुलेंस के जमावड़े पर रोक, वेटिंग एरिया में टीवी लगाने, मरीजों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था, पुराने शौचालय का जीर्णोद्धार, एंबुलेंस की मरम्मती, भवन के सामने पेवर्स ब्लॉक बिछाने, सभी आकस्मिक दवाइयां व आवश्यक उपकरण एवं उपस्कर की उपलब्धता, विद्युत मेंटेनेंस, दंत विभाग का संचालन, आयुष्मान भारत के तहत मरीजों का इलाज संबंधित मुद्दों पर उचित निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बिडिंग प्रोसेस से नियुक्त तीन विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी जिनमें शिशु, स्त्री व सर्जन की नियमित ओपीडी सेवा की सुविधा मरीजों को दी जायेगी. उन्होंने आमजनों को अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में लिए गए निर्णय पर समय अनुपालन के लिए उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहीद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से आशुतोष कुमार, केंद्रीय विद्यालय से नंदन कुमार दुबे, नप के कनीय अभियंता दिलीप कुमार, डॉ. कुमारी आशा, डॉ. इकबाल अंसारी, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अभिषेक सिद्धार्थ, डॉ. नीलकमल भारद्वाज, डॉ. रंजीत श्रीवास्तव, डॉ. सुमिति, डॉ. आविजा निगार, मो. शाहिद, मो. अली अहमद, गुड्डू दुबे, अरविंद कुमार, विष्णु कुंवर, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार सुधांशु, प्रशांत सौरभ, दामोदर वर्मा, अजय कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित अनुमंडलीय अस्पताल में व्यवस्था सुधार के लिए दिये आवश्यक निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel