प्रतिनिधि, मोहनपुर : अनिल कुमार शकुंतला देवी आवासीय विद्यालय, मोहनपुर की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर शुक्रवार को मोहनपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार सहित जवानों और कर्मचारियों को राखी बांधी. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलायी. इस दौरान स्कूल के निदेशक पालन कुमार झा, शिक्षक प्रेम शंकर बमबम भी उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. छात्राओं ने कहा कि समाज की रक्षा करने वाले प्रहरी ही हमारे असली रक्षक हैं और हमारा यह रक्षा सूत्र आपको शक्ति प्रदान करे. मौके पर एसआइ मनिंन्द्र कुमार, एएसआइ मुकेश कुमार, विपिन कुमार व दर्जनों छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

