मधुपुर. स्थानीय मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर विद्यालय के हेड बॉय अयान अंसारी व हेड गर्ल प्राची गुप्ता ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जीवनी तथा आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब के द्वारा दी गई सर्वश्रेष्ठ भेंट है. विद्यालय के एकेडमिक निदेशक प्रत्युल गर्ग ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को हमें आत्मसात करनी चाहिए. उन्होंने कहा आज भी हमारे समाज में छुआछूत तथा जात-पात के भेदभाव विद्यमान है. इन सामाजिक बुराइयों को मिटाकर हम बाबा साहब के सपने को पूरा कर सकते है. यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है