मधुपुर. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, हिंदू नववर्ष के अवसर पर महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं व आचार्य के द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकाल कर हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया. प्रभात फेरी के माध्यम से शहर वासियों को “हिंदू नववर्ष मंगलमय ” हो की शुभकामनाएं नगर भ्रमण कर दिया. इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण में अपनी भागीदारी दी. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकलकर कॉलेज रोड, थाना मोड़, गांधी चौक, डालमिया रोड, भगत सिंह चौक, पंच मंदिर रोड होते हुए विद्यालय परिसर में आकर सभा में परिवर्तित हो गयी. प्रभात फेरी के दौरान जगह-जगह पर शहर वासियों ने पुष्प की वर्षा किया. साथ ही निर्मल जल और शरबत, चॉकलेट आदि का वितरण किया. नववर्ष मंगलमय हो, विक्रम संवत अमर रहे, हमारा संवत: विक्रम संवत, जय श्रीराम, हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, हिंदू नववर्ष सबके लिए मंगलमय हो जैसे नारों से पूरे शहर की गलियां गुंजायमान हो उठी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

