संवाददाता, देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में ””एक राष्ट्र एक चुनाव-विकसित भारत की ओर बढ़ता कदम”” विषय पर आयोजित जिलास्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद-2025 का शनिवार को समापन हो गया. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत हुई. देश में 300 केंद्र, झारखंड में 10 केंद्र में 233 वीडियो अपलोड करने वाला नोडल केंद्र देवघर झारखंड में पहले स्थान पर रहा. कार्यक्रम में देवघर सहित जामताड़ा व गोड्डा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. 123 प्रतिभागियों में 10 का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. चयनित प्रतिभागियों में पर्ची प्रिया, खुशी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रीचा प्रज्ञा, अंशिका कुमार, अंजली कुमारी, दिव्या मिश्रा, ज्योतिका रावत, सलोनी कुमारी व प्रिया भारती शामिल हैं. राष्ट्रीय स्तर पर दो व तीन अप्रैल को अपने-अपने विचार रखेंगे. आयोजन का उद्देश्य देश के युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे देश व राज्य हित के विषय में अपने विचारों को साझा कर सकते हैं. जिससे विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा. जिलास्तरीय विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में शनिवार को 62 चयनित प्रतिभागियों ने प्रथम सत्र में अपने विचार रखे. जज के रूप में डाॅ सुमन लता, डाॅ रंजीत कुमार झा, तारकेश्वर सिंह, अनिल कुमार राय, रिटायर्ड आइएएस अभिषेक मंडल शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ प्रकाश चंद्र दास, डाॅ किसलय सिन्हा, डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, ममता कुजूर, निमिषा रिचर्ड होरो, डॉ नृपांशुलता, रजनी कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डाॅ बिपिन कुमार, जैनीस इरी टिगा, सुनिला इक्का, हेलना किस्कू, शिखा सोनली एक्का आदि की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम में जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा, यूआर डाॅ भारती प्रसाद आदि उपस्थित थीं. हाइलाइट्स बाजना कॉलेज में चल रहे जिलास्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद का समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है