मधुपुर. कोडरमा में आयोजित तीन दिवसीय 25वीं सीनियर व 11वीं कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देवघर जिला के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण पदक सहित कुल 31 पदक प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 10 रजत पदक व 5 कांस्य पदक हासिल किया है. कार्मल स्कूल मधुपुर की बच्चियों ने सर्वाधिक 14 स्वर्ण पदक, 8 रजत व 3 कांस्य प्राप्त कर राज्य स्तर प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. स्वर्ण पदक जितने वालों में शैलजा, खुशी कुमारी, अंजलि, दिव्या, अनुष्का, सलेहा, रिया कुमारी, एंजेल, प्रीति कुमारी, अनन्या, उन्नति, सौम्या, नैंसी केसरी, गरिमा सिंह, प्रिया घोष, राहुल कुमार, आदित्य शंकर सिंह शामिल है. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव दीपक मैसी ने बताया कि जिला के सभी बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों की कोच के रूप में राकेश पांडेय व राज मंडल ने अपनी भूमिका निभाकर कर बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करवाया. वहं, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े व आशीष झा, चेयरमैन संजय शर्मा, अध्यक्ष गिरधर यादव, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा व संघ के सदस्य सुष्मिता चक्रवर्ती, सुनीता मैम, संजय दास सहित कार्मेल स्कूल के सिस्टर सबीना, शुभ्रांशु, प्रसून, काशिफ, खुशबू, बोनोफुल ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

