मधुपुर. स्वतंत्रता दिवस के समारोह के उपलक्ष्य पर डाकबंगला मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में अनुमंडल के जेपीएससी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वालों को एसडीओ द्वारा शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में जेपीएससी प्रशासनिक सेवा में सफल कुणाल किशोर राय, अभिषेक आनंद, मीनाक्षी, कुमार ऋषभ, उमेश हांसदा, टिंकू कुमार दास सहित बॉडी बिल्डिंग स्टेट टॉपर जफर अहमद, रक्तदान के लिए अमित दुधारिया को सम्मानित किया गया. वहीं ताइक्वांडो में नेशनल गोल्ड मेडल जितने पर जिज्ञासा चक्रवर्ती, कॉमर्स में स्टेट टॉपर रही रिद्धिमा सुक्रिति, जेई एडवांस आईआईटी में सफल तथागत मनस्वी, नेट में गौसिया फिरदौस को सफलता पर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

