वरीय संवाददाता, देवघर. दुमका के संथाल परगना कॉलेज ग्राउंड में शुक्रवार को इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में एएस कॉलेज, देवघर और एसआरटी कॉलेज, धमड़ी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर एएस कॉलेज, देवघर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर 86 रन बनाये. जवाब में एसआरटी कॉलेज धमड़ी की टीम चार विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी और पांच रनों से मैच हार गयी. एएस कॉलेज के खिलाड़ी शिवम सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द् मैच घोषित किया गया. टीम के कोच आर्यन ने खिलाड़ियों को जीत के लिए जरूरी टिप्स दिये. जबकि कप्तान रोशन कुमार ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया. टीम मैनेजर के तौर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. राजेश राज ने जीत पर बधाई दी. मैच के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर को जीत पर बधाई देते हुए फाइनल जीतने की शुभकामनाएं दीं. वहीं, संथाल परगना कॉलेज, दुमका के प्राचार्य डॉ. खिरोधर प्रसाद यादव और खेल निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सोरेन की उपस्थिति ने खेल का उत्साह और बढ़ा दिया. शनिवार की सुबह एएस कॉलेज, देवघर की टीम प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

