मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय के निकट स्टेडियम में खेलो झारखंड के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया सुधीर मंडल, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, बीपीओ मधु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन होने से छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलने का मौका मिलता है. खेल के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने की ललक होगी. प्रतियोगिता में फुटबाॅल, कबड्डी, वॉलीबाल समेत अन्य खेल का आयोजन हुआ. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए फुटबाॅल में अंडर-17 बालिका वर्ग में यूएचएस नोनियाद विजय घोषित किये गये. फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में यूएचएस सुग्गा पहाड़ी ने बाजी मारी. फुटबॉल अंडर-19 में बालक वर्ग में प्लस टू विद्यालय मारगोमुंडा सफल हुए. फुटबॉल अंडर-19 में बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय ने सफलता हासिल किया. वहीं, कबड्डी अंडर-14 वर्ग में बालक व बालिका दोनों में यूएमएस महजोरी ने जीत हासिल किया. कबड्डी अंडर- 17 में बालक वर्ग में यूएचएस नोनियाद विजय घोषित हुए. कबड्डी अंडर- 17 में बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सफल रहे. वॉलीबाल में अंडर- 17 बालक वर्ग में यूएच नोनियाद विजय घोषित हुआ. वॉलीबाल अंडर-19 में बालक वर्ग में प्लस टू विद्यालय मारगोमुंडा सफल रहे. वॉलीबाल अंडर 19 में बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सफल रहे. वहीं, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिलास्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर राजेंद्र वर्मा, मनोज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौबे, भागवत कुमार, सीआरपी कृष्ण देव प्रसाद, आशीष कुमार राय, मो निजामुद्दीन, फैय्याज अहमद, भीम प्रसाद यादव, उपेंद्र शरण, पवन कुमार तिवारी, पंकज प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

