संवाददाता, देवघर : रामनवमी के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से राम मंदिर के गर्भ गृह में विशेष वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. वहीं रात में फलाहारी परिवार की ओर से राम दरबार का भव्य शृंगार किया गया. रामनवमी के अवसर पर रविवार को दोपहर एक बजे मंदिर इस्टेट की ओर से पूजा प्रारंभ की गयी. पूजा में आचार्य के तौर पर मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित व पुजारी के तौर पर मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा थे. वहीं पूजा को संपन्न कराने के लिए मंदिर उपचारक भक्तिनाथ फलहारी पूजा में शामिल रहे. पूजा दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक चली. पूजा वैदिक विधि से की गयी. पूजा में भगवान को शाही स्नान कराने के बाद फूल बेलपत्र आदि अर्पित कर नये वस्त्र पहनाये गये. राम दरबार में मौजूद राम सहित सभी देवी-देवताओं को मस्तक पर चंदन लगाने के बाद सभी पूजा सामग्री अर्पित कर कई प्रकार के मिष्ठान भोग के तौर पर अर्पित किये गये. इसके बाद आरती के साथ पूजा संपन्न की गयी. साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम को सात बजे मंदिर में फलाहारी परिवार की ओर से राम दरबार में भव्य शृंगार पूजा की गयी. इस अवसर पर भगवान राम को आकर्षक रूप से सजाया गया था. भगवान को एक क्विंटल देसी घी से बने हलवा का भोग अर्पित कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर की ओर से कर्मचारी सुधीर मिश्रा, सरू राउत के अलावा फलाहारी परिवार के लोग मौजूद थे.
हाइलाइट्स
– बाबा मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में हुआ आयोजन
– बाबा मंदिर इस्टेट व फलाहारी परिवार की ओर से की गयी पूजा– रात में राम दरबार का हुआ भव्य श्रृंगार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है