पालोजोरी. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को अंचल कार्यालय में सीओ अमित भगत की अगुवाई में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन हुआ. दो दिवसीय इस विशेष शिविर में पहले दिन कुल 28 आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें से 25 आवेदनों का निष्पादन ऑन दी स्पॉट कर दिया गया. शिविर का जायजा जिला से आए वरीय पदाधिकारी के रूप में डीएसओ ने लिया. सीओ अमित कुमार भगत ने बताया कि विशेष राजस्व शिविर का आयोजन बुधवार को भी होगा. इस शिविर के माध्यम से लगान रसीद, दाखिल-खारीज, नामांतरण वाद से संबंधित मामले, खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों व आपसी बंटवारे के आधार पर दाखिल-खारीज मामले, भू लगान वसूली, ऑनलाइन पंजी 2 में सुधार, सरकारी भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामले सहित जमीन से जुड़े सभी तरह के मामलों का निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की. मौके पर प्रभारी सीआई, राजस्व उपनिरीक्षक झिरगा खेस, लिपिक शुभम कुमार, ग्राम प्रधान प्रेम प्रसाद साह समेत कर्मी मौजूद थे. ————– अंचल कार्यालय में आयोजित हुआ विशेष राजस्व शिविर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है