सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के कुसुमथर गांव में विगत शनिवार की रात में जलसा के दौरान एक ट्रैक्टर चालक से हुई झड़प के बाद से ही कुसुमथर व बगझोपा गांव के बीच तनाव हो गया था. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, जिससे गांव में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. वहीं, दोनों समुदाय के बीच उत्पन्न तनाव को समाप्त कर शांति बहाल करने की दिशा में पहल किया गया. इसी कड़ी में बुधवार को सोनारायठाढ़ी थाना परिसर में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ नीलम कुमारी, पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, पुलिस निरीक्षक केएन सिंह, पूर्व मुखिया हलीम अंसारी, अशोक यादव, सेवानिवृत शिक्षक टिकेश्वर यादव, सलाउद्दीन अंसारी, जिप सदस्य राजीव कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि ललित यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, महामंत्री मुन्ना सिंह, रामनारायण राय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदिक अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नेयाज अहमद, मुखिया त्रिपुरारी यादव, पंसस बालेश्वर यादव, महेंद्र यादव, पप्पू पांडे, जयकांत मंडल, जितेंद्र राणा समेत सैंकड़ों लोगों के समक्ष शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने दोनों पक्षों को भाईचारा के साथ रहने की अपील की. कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले का परिणाम बहुत ही खराब होता है. दोनों समुदाय के लोगों ने सभी के समक्ष भाईचारा के साथ रहने की बात कही. वहीं, समझौता के बाद पुलिस कैंप हटा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

