सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-सोनारायठाढ़ी मुख्य पथ पर बसबुटिया गांव के पास दो बाइक में सामने से टकरा गयी. बाइक सवार दोनों युवक धक्का खाकर जमीन पर गीर पड़ा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुखिया शंकर कुमार ने दोनों युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से देवघर भिजवाया. लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण संतुलन बिगड़ गया और दोनों में आमने-सामने से टकरा गयी. बताया गया कि एक घायल युवक मुमताज अंसारी कुंडा थाना क्षेत्र के खटपटिया गांव का है. वहीं, दूसरा युवक सोनारायठाढी थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव का है. दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है. वहीं, घायल युवक की बाइक को थाना में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

