सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के गड़गड़िया मोड़ पर स्थित एक घर में जहरीला सांप निकल आया. सांप देखकर शोर मच गया. इस संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि बुधवार शाम को महिला घर में झाड़ू दे रही थी. तभी किसी की आने की आहट मिलते ही कोबरा सांप के फुफकारने लगा. इसके बाद महिला चिल्लाकर बाहर निकली. आसपास के सैकड़ों लोग सांप को देखने के लिए पहुंच गए. घटना की सूचना पाकर मुखिया जयकांत यादव, कामेश्वर साह समेत कई लोग पहुंचे. मुखिया ने कोबरा निकलने की सूचना वन विभाग को दी. हालांकि कोई पहुंचा नहीं, जिसके बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सांप को पास के ही झाड़ी जंगल में छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

