सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के मझलाडीह गांव के प्रवाह संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ग्रीन इवोल्यूशन कार्यक्रम के तहत किसान जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. वहीं, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव दिलीप कुमार दुबे, जिप सदस्य राजीव कुमार ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में संस्था के सचिव दिलीप कुमार दुबे ने किसानों को जैविक खेती, जल व जंगल के संरक्षण करने पर जोर दिया. दुबे ने कहा कि आज जंगल का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रदूषण दिल्ली जैसे हर गांव में दिखेगा. वहीं, जिप सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि जैविक खेती कर किसान धीरे-धीरे अच्छा मुनाफा कर सकते हैं. वहीं, कार्यक्रम में आत्मा की ओर से रबी फसल बीमा के लिए आवेदन फॉर्म का वितरण किया गया. फील्ड फाॅर्मर मुनि देवी ने महिलाओं को दीदी बाड़ी, बकरी पालन, मुर्गी पालन कर आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी. मौके पर प्रवाह संस्था के ओमकार पाठक, शिवम कुमार, जगरनाथ कुमार, पांडू यादव, सुरेश यादव, संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामलाल मुर्मू, मुन्नी देवी, गुंजा राय, सुभद्रा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

