13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : 1.77 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण, जरमुंडी विधायक ने रखी आधारशिला

सोनारायठाढ़ी प्रखंड की बरमोतरा पंचायत के नकटी गांव से बलजोरा पोखरिया तक जाने वाली सड़क निर्माण के लिए सोमवार को जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने आधारशिला रखी.

सोनारायठाढ़ी . मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सोनारायठाढ़ी प्रखंड की बरमोतरा पंचायत के नकटी गांव से बलजोरा पोखरिया तक जाने वाली सड़क का निर्माण 1.77 करोड़ की लागत से किया जायेगा. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने सोमवार को इसके लिए आधारशिला रखी और कहा का इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी. वहीं 1.455 किमी लंबी सड़क का निर्माण जल्द कराने का निर्देश विभाग को दिया, जिससे नकटी, आमगाछी, बरमोतरा, परसबनी, झांझी, तिलोना, गोड़धवा, खिजुरिया, मधुबन, सरेया, समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ होगा. विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य की समस्या के दूर करने के लिए तत्पर हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी तरह की कोई परेशानी है, तो इसकी सूचना अवश्य दें. मैं उसका समाधान करने का प्रयास करूंगा. मौके पर सोनारायठाढ़ी मंडल अध्यक्ष मनोज मंडल, सारवां मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार राय, ओबीसी जिला मंत्री जयकांत मंडल, प्रखंड महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण राय, ठाढ़ीलपरा पंचायत के मुखिया त्रिपुरारी यादव, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार गौरव, कृष्णा सिंह, संजय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता, ग्रामीण और विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel