मधुपुर. थाना क्षेत्र के पसिया गांव में बेटे द्वारा पिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. इसके बाद रविवार को पिता थाना पंहुचे. पीड़ित पिता गुलाब शेख ने थाना में आवेदन देकर अपने बेटे मुन्ना शेख व बबलू शेख को आरोपित बनाया है. पुलिस को बताया कि बबलू शेख का विवाह 9 अप्रैल को होना है. बेटे की शादी में बहु को देने के लिए उन्होंने जेवर बनाया बेटे के लिए बाइक खरीदी थी. बेटे ने मारपीट कर सब छीन लिया और घर से निकाल दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है