23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : 265 सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाकर फायदों के प्रति किया जागरूक

देवघर विद्युत प्रमंडल की ओर से सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अब तक 265 सरकारी कार्यालयों में मीटर लगाया जा चुका है.

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से जारी है. विभागीय मुख्यालय के निर्देश के तहत देवघर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाना लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है, अब तक 265 सरकारी कार्यालयों में मीटर लगाया जा चुका है, जबकि 20 ऐसे अन्य सरकारी कार्यालय हैं, जहां मीटर लगाने का कार्य शेष है. विद्युत कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने बताया कि समूचे प्रमंडल क्षेत्र में माइकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे आम जनता को स्मार्ट मीटर के महत्व और उसके फायदों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

स्मार्ट मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को ऊर्जा मित्रों के जरिए बिल तैयार करने में हो रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिल सीधे पहुंच जाएगा, जिससे बिल जमा कराने में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होगी. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, देवघर जिले में अब तक 35 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लग चुका है. इस पहल से बिजली की खपत और बिलिंग में सुधार के साथ-साथ बिजली चोरी एवं हेरफेर पर भी असर पड़ेगा. विद्युत विभाग का उद्देश्य है कि आने वाले महीनों में स्मार्ट मीटर लगानें का कार्य पूर्ण रूप से पूरा हो और उपभोक्ताओं को एक बेहतर एवं सुविधाजनक सेवा प्रदान की जा सके.

हाइलाइट्स

॰देवघर विद्युत प्रमंडल ने स्मार्ट मीटर लगाने के आंकड़ों के बारे में दी जानकारी

॰उपभोक्ताओं को ऊर्जा मित्रों के जरिये बिल तैयार करने की समस्या से मिलेगा छुटकारा

॰देवघर जिले में 35 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में लगाया गया स्मार्ट मीटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel