7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां की हुई पूजा, 50,000 अनुयायियों का समागम

मानिकपुर स्थित सत्संग आश्रम के श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां के मंदिर में गुरुवार को अनुयायियों का समागम हुआ. इस दौरान अनुयायियों ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र व बड़ मां की पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रार्थना व कीर्तन का आयोजन किया गया, तथा विश्व शांति के लिए महायज्ञ किया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : मानिकपुर स्थित सत्संग आश्रम के श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां के मंदिर में गुरुवार को अनुयायियों का समागम हुआ. इस दौरान अनुयायियों ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र व बड़ मां की पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रार्थना व कीर्तन का आयोजन किया गया, तथा विश्व शांति के लिए महायज्ञ किया गया. इस दौरान सत्संग भवन को फूल-माला से आकर्षक सजावट की गयी थी. इसके बाद वनभोज का आयोजन किया गया. वनभोज में करीब 50,000 लोग शामिल हुए. इस दौरान मंदिर के प्रबंधक बसंत कुमार कुशवाहा ने बताया कि आज श्रीश्री ठाकुर जी व श्रीश्री बड़ मां के मंदिर व श्री विग्रह के प्रतिष्ठान का 50वां वर्ष पूरा हुआ है. श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र व बड़ मां अपने बच्चों के साथ पहली बार 31 मार्च 1952 में मानिकपुर भ्रमण के लिए आये थे. ठाकुर जी को यह स्थान काफी पसंद आया था. इसके बाद ठाकुर जी ने नौ जनवरी 1969 को वनभोज का आयोजन किया था. ठाकुर जी को दिघरिया पहाड़ की शीतल हवा तथा फूल व फलों से मोहित होकर वे प्रत्येक साल इस स्थान पर आने लगे. उसके बाद से आज तक नौ जनवरी के दिन यहां वन भोज का आयोजन किया जाता रहा है. श्रीश्री ठाकुर जी ने मानिकपुर पहुंच कर बोले थे कि वनभोज प्रत्येक वर्ष नौ जनवरी को आयोजित होगा, जो हमेशा के लिए अमर रहेगा तथा आने वाले समय में मानिकपुर गांव शहरी क्षेत्रों में विकसित होगा. देवघर से रास्ते को जोड़ा जायेगा. वनभोज के आयोजन से पूर्व अनुकूल चंद्र ठाकुर व बड़ मां की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें झारखंड समेत बिहार, महाराष्ट्र, मेघालय, बंगाल, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों से लोग पहुंचे थे. सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel