सारवां. प्रखंड क्षेत्र के टीकोरायडीह गांव में श्रीश्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर रविवार को बाजे-गाजे के साथ धर्म पताका लहराते हुए ग्रामोत्थान समिति और शिवशक्ति महायज्ञ समिति के द्वारा आकर्षक कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में 1008 महिला कलश लेकर शामिल हुई. यात्रा गांव से निकलकर यात्रा छह किलोमीटर दूर अजय नदी के नावाडीह घाट छठ पहुंची. जहां आचार्य संजय मिश्रा और पुजारी सुबल किशोर ठाकुर के द्वारा वैदिक ऋचाओं के साथ कलश का पूजन किया गया और उसमें जल भरा गया. जिसे महिलाएं माथे पर रखकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची. जहां सभी कलश को यज्ञ मंडप की चारों ओर सजाया गया. इस दौरान स्थानीय कीर्तन मंडलियों की ओर से रामकृष्ण धुन का आकर्षक समा बांध दिया और गाजे-बाजे के साथ यज्ञ मंडप पहुंचे. वहीं, सोमवार को यज्ञ कुंड में सात दिवसीय यज्ञ की पहली आहुति वैदिक आचार्य की देखरेख में डाली जायेगी. मौके पर समाजसेवी श्रीकांत सिंह, पंचायत समिति सत्यवती देवी, मुखिया विमला देवी, परशुराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं और ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सर्वेश्वर प्रसाद, गौतम कुमार की ओर से नि:शुल्क शरबत और फल का वितरण किया गया. हाइलार्ट्स : सारवां प्रखंड के टीकोरायडीह में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कीर्तन मंडिलयों ने आकर्षक राम-कृष्ण धुन से समा बांध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

