चितरा. श्रीराम विवाह उत्सव पर कोलियरी प्रबंधन की ओर से चितरा कोलियरी मुख्य वर्कशॉप के समीप स्थित सीता राम सह हनुमान मंदिर में श्रीश्री 108 हनुमान आराधना सह संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सर्वप्रथम भगवान सीता राम व वीर बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना पंडित भुवनेश्वर पांडेय की ओर से किया गया. मुख्य यजमान के रूप में कोलियरी खनन उमेश प्रसाद चौधरी ने पूजा पाठ किया. वहीं पूजा-अर्चना कार्यक्रम की समाप्ति पर स्थानीय कलाकार सह कोयला कर्मी राजेश राय व पूजा महतो द्वारा संगीतमय सुंदर कांड का पाठ श्री गणेश किया गया. इसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से किया. साथ श्रीराम जानकी बैठे मेरे सीने में…भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. इसके बाद संगीतमय सुंदर कांड प्रारंभ किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं, विधायक उदय शंकर सिंह चितरा पहुंचे और सीता राम सह हनुमान मंदिर मत्था टेका. कहा कि यह एक नेक कार्य है. साथ ही कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद व खनन महाप्रबंधक उमेश प्रसाद चौधरी ने भी संबोधित करते हुए कोलियरी क्षेत्र की जनता व कोलियरी कर्मी की उन्नति हो और खुशहाल रहे. मौके पर प्रबंधक राज कुमार, मजदूर नेता महेंद्र राणा, योगेश राय, सर्वेश पांडेय, विक्की भोक्ता, अरुण पांडेय, सुशील कुमार, राजू दास, बापी कोल, त्रिलोचन राय, शिव शंकर चौधरी, शंकर मल्लिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

