मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में ईद को लेकर खरीदारी जोर शोर से किया जा रहा है. शनिवार को बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान अब कुछ ही दिन शेष बचे है. ईद का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. बाजार में खरीदारों की भीड़ देर रात तक देखने को मिल रही है. शाम होते ही महिला- पुरुष बाजार में खरीदारी के लिए निकल जाते है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, राजबाडी, हाजी गली समेत अन्य जगहों में सेवई, लच्छा, ईत्र व टोपी की खरीदारी की जा रही है. बाजार में देर रात तक चहल पहल का माहौल है. खास कर मनिहारी की दुकान में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. बच्चों व महिलाओं में ईद का उमंग देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है