26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : शिल्पग्राम का किया जा रहा जीर्णोद्धार, सुविधाएं होंगी दुरुस्त : डीसी

शिल्पग्राम का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है. साथ ही यहां की सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. 14.98 करोड़ की लागत से शिल्पग्राम में डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर निर्माण का भी काम शुरू हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रमुख संवाददाता, देवघर : शिल्पग्राम का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है. साथ ही यहां की सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. 14.98 करोड़ की लागत से शिल्पग्राम में डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर निर्माण का भी काम शुरू हो गया है. वहीं साइंस लाइब्रेरी के लिए जो बिल्डिंग पूर्व से बनी हुई है, जर्जर अवस्था में है, उसका रिनोवेशन करवाया जायेगा. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने शनिवार को शिल्पग्राम में चल रहे कार्यों का जायजा लेने के दौरान कही. उन्होंने जानकारी दी कि डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर में बच्चों की सुविधा के अनुरूप फन साइंस गैलरी इन्फिनिटी वेल, प्रैक्सिनोस्कोप, कैलीडोस्कोप, पाइथागोरस प्रमेय, पिन हॉल कैमरा के अलावा साइंस पार्क, रोलर कोस्टर, टेलीस्कोप, इनोवेशन हब होंगे. साथ ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से साइंस सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर के जरिये विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने वैज्ञानिक ज्ञान का अधिकतम उपयोग करने में सहायता मिलेगी. यह सेंटर विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए कारगर भी साबित होगा. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने शिल्पग्राम परिसर में मेन बिल्डिंग, टॉयलेट ब्लॉक, भवनों का जीर्णोद्धार, सड़क, पाथ-वे, पार्किंग, गॉर्ड रूम, प्लांटेशन, बच्चों के खेलने की सुविधा, विद्युतीकरण, फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरे की सुविधा से जुड़े कार्यों को तय समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया. निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स -शिल्पग्राम देवघर में 14.98 करोड़ से डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर का निर्माण कार्य शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel