22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : शिक्षा सभा चौक के पास हुई फायरिंग कांड में बाबा गिरोह का कथित सरगना शिबू गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के आरएल सर्राफ रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास रहने वाले मणिशंकर पंडित पर शिक्षासभा स्कूल के समीप हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के आरएल सर्राफ रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास रहने वाले मणिशंकर पंडित पर शिक्षासभा स्कूल के समीप हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसके पास से हथियार आदि मिले हैं या नहीं, इस संबंध में पुलिस ने कुछ जानकारी नहीं दी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त कांड के नामजद आरोपित शिवगंगा जयमंगला आश्रम के समीप निवासी शिवाशीष कश्यप उर्फ शिबू मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर आरोपित शिबू को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया. शिक्षा सभा चौक के समीप फायरिंग मामले में मणिशंकर ने सात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना चार मई की शाम करीब पांच बजे की बतायी है. मामले में बिलासी मंगलालय गली निवासी सौरभ खवाड़े सहित शिक्षा सभा चौक के समीप निवासी जय गिरी, किराये पर रहने वाले बिहार के आरा निवासी राजन सिंह, बजरंगी राउत, शिवगंगा जयमंगला आश्रम के समीप निवासी शिबू मिश्रा, शिवगंगा के समीप निवासी आदर्श झा व रिखिया थाना क्षेत्र के चीरोडीह गांव निवासी पंकज दास को आरोपित बनाया गया है. पीड़ित मणिशंकर ने दर्ज मामले में कहा है कि वह जब शिक्षा सभा चौक पहुंचा, तो वहां पहले से घात लगाये सौरभ सहित जय, राजन व बजरंगी ने उसे घेर लिया. चारों ने पहले गाली-गलौज कर उसे खींचकर शिक्षा सभा स्कूल के बगल की गली में ले गये. गली में ले जाकर चारों ने मणिशंकर के साथ मारपीट की और जयमंगला आश्रम के पास रहने वाले शिबू मिश्रा का नाम लेकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए सौरभ ने जेब से मोबाइल निकाला और शिबू मिश्रा को कॉल कर काॅन्फ्रेंस कॉल में आदर्श झा को भी जोड़ा. स्पीकर पर दोनों ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो उसे जबरन उठाकर रिखिया के चीरोडीह स्थित पंकज दास के फार्म हाउस पर ले जाया जायेगा. धमकियों से डरकर मणिशंकर किसी तरह जान बचाकर भागने लगा, तभी सौरभ ने उस पर गोली चला दी. गोली शिक्षा सभा स्कूल की दीवार पर लगी. इसके बाद मणिशंकर किसी तरह भीड़ में घुसकर वहां से जान बचाते हुए भाग निकला. आरोपी लगातार धमकी देते रहे थे कि अगर 24 घंटे में रंगदारी नहीं दी गयी, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. हाइलाइट्स – कोर्ट में पेशी के बाद नगर थाने की पुलिस ने भेज दिया न्यायिक हिरासत में -चार मई की शाम की है घटना, शिक्षा सभा चौक पर घात लगाकर चलायी थी गोली -चार युवकों ने जबरन उठाकर 10 लाख की रंगदारी मांगते हुए दी थी जान से मारने की धमकी -काॅन्फ्रेंस कॉल पर बात कराया था शिबू व आदर्श से, रंगदारी नहीं देने पर फार्म हाउस लाने को कहा था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel