चितरा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन चितरा शाखा की ओर से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता उर्फ मुन्ना भोक्ता के नेतृत्व में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चितरा के हाटतल्ला में संगोष्ठी आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से कोलियरी क्षेत्र के मजदूरों व आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता ने मानवाधिकार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने मानव अधिकार के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी. कहा कि चितरा कोलियरी कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से कर्मियों को न तो समय पर उचित वेतन दिया जाता है और ना ही मजदूरों को पहचान पत्र निर्गत किया जा रहा है. यह पूरी तरह से मानव अधिकार का हनन है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जाना व अधिकारों से वंचित रखने के मामले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आउटसोर्सिंग कंपनियां अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करती है और मजदूरों का आर्थिक व मानसिक शोषण बंद नहीं करती है तो ह्यूमन राइट एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए मानवाधिकार संगठन पटल पर मामले का लाया जायेगा. इसके अलावा संगोष्ठी के दौरान मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा कार्यकर्ताओं के बीच पहचान पत्र प्रदान किया गया. मौके पर रामजी साह, चंद्र किशोर सिंह,बैकुंठ गिरि, रामचन्द्र महतो, भीम प्रसाद राय, प्रकाश राय, विनोद महतो, सिदाम महतो, बद्री महतो, मुन्ना कुमार राय, गुणधर यादव, फुलेट मंडल, सिद्धेश्वर हेंब्रम, संजीव हेंब्रम, दीपक राय, गुड्डी यादव, परिमल राय, रमेश कोल, नंदलाल यादव, बद्रीनाथ महतो, संजय कुमार महतो, मनोज तुरी, अर्जुन मरांडी, भुवनेश्वर महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मानवाधिकार दिवस पर चितरा में संगोष्ठी आयोजित, अधिकारों के प्रति लोगों को किया जागरूक आउटसोर्सिंग कंपनियां मानव अधिकारों का कर रही है हनन : वीरेंद्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

