16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : धान खरीदारी की तैयारी तेज, देवघर जिले में 42 पैक्सों का चयन कर भेजा प्रस्ताव

जिले में इस बार धान खरीदारी को लेकर विभागीय तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसे लेकर इंडोर स्टेडियम में पैक्स अध्यक्षों व मिलरों को प्रशिक्षण दिया गया.

संवाददाता, देवघर .जिले में इस बार धान खरीदारी को लेकर विभागीय तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. दिसंबर माह से किसानों से धान खरीद शुरू करने के लिये सरकार पैक्सों के माध्यम से पूरी व्यवस्था को अंतिम रूप दे रही है. सहकारिता विभाग की ओर से जिले के कुल 42 पैक्सों का चयन कर प्रस्ताव डीएसओ कार्यालय भेज दिया गया है. अब धान खरीद अनुश्रवण समिति की बैठक में इन पैक्सों के अंतिम चयन पर मुहर लगने के बाद सभी केंद्रों का उद्घाटन किया जायेगा. धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी व सुगम बनाने के उद्देश्य से बुधवार को इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनर सरोज कुमार राजन ने सभी पैक्स अध्यक्षों, मिलरों और विभागीय कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में इस बार धान खरीद नीति में किये गये बदलाव, मिलों तक परिवहन व्यवस्था, मिलरों द्वारा निर्धारित समय सीमा में सीएमआर उपलब्ध कराना, किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करना और धान की गुणवत्ता जांच जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया. किसानों का निबंधन, पुराने टैग मोबाइल नंबर व बैंक खाता में स्थानीय स्तर पर सुधार की प्रक्रिया भी विस्तार से समझायी गयी. कार्यक्रम में डीएसओ सह जिला जेएसएफसी प्रबंधक प्रितीलता किस्कू, सभी एमओ, पैक्स अध्यक्ष, मिलर तथा सहकारिता विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel