10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर में बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे

मधुपुर शहर के अधिकांश बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे

मधुपुर. शहर के अधिकांश बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. रामयश रोड स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में ही सशस्त्र गार्ड व जवान सुरक्षा में है. इसके अलावा किसी भी सरकारी व गैर सरकारी बैंक में सशस्त्र गार्ड नहीं है. कई बैंक में तो गार्ड भी नहीं है. गेट खोलने व बंद करने के लिए सिर्फ आदेशपाल है. जिन बैंकों में प्राइवेट गार्ड है उनमें भी अधिकतर से आदेशपाल का काम कराया जाता है. बताते चले कि मधुपुर शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सरकारी व गैर सरकारी बैंक है. इनमें एसबीआई के तीन शाखा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, कॉपरेटिव बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंक प्रमुख है. एसबीआई के बाजार शाखा व पीबीबी जैसे बैंकों में भी आर्म्स गार्ड नहीं है. वहीं, कई बैंकों के सायरन की भी नियमित जांच नहीं होती है और खराब पड़ा हुआ है. वहीं, सभी सीसीटीवी भी नियमित रूप से काम नहीं करता है. बताते चले कि बैंक की सुरक्षा पूरी तरह से पुलिस गश्ती पर निर्भर है. जो सामान्यत: दिन भर में बैंकों का एक या दो बार भ्रमण कर लौट जाती है. बैंक में चौकीदार की भी प्रतिनियुक्ति नहीं है. जबकि अभी त्योहार को लेकर काफी भीड़-भाड़ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel