मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में 19 दिसंबर 2024 के बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि किया गया. इस अवसर पर सोसायटी के सचिव महेंद्र घोष ने कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय करते हुए सोसायटी के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर एसडीओ ने कहा कि सोसाइटी की अगली बैठक कार्यकारिणी और सक्रिय सदस्यों के साथ बुधवार 20 फरवरी आयोजित की जायेगी, जहां एजीएम की बैठक का तिथि निर्धारित करते हुए चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष हेमन्त नारायण सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केशर, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अस्तानंद झा, मो. मुमताज, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, मो. शाहिद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है