19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान प्रदर्शनी में सनरेज हाइस्कूल के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

पालोजोरी में छात्र नेतृत्व सम्मेलन के तहत स्कूल में आयोजित हुआ था विज्ञान प्रदर्शनी

पालोजोरी. सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी में मंगलवार को स्टूडेंट लीड कांफ्रेंस (छात्र नेतृत्व सम्मेलन) सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के 1000 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लेकर विभिन्न तरह के 250 मॉडल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस अवसर पर 500 से ज्यादा अभिभावकों ने अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रतिभा को देखा और विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों की रुचि को जाना और उन्हें भविष्य में बेहतर करने को प्रोत्साहित किया. इस पूरे कार्यक्रम को स्कूल के बच्चों ने खुद से प्रस्तुत किया. इस दौरान मंच संचालन से लेकर लोगों को मॉडल दिखाने व मॉडल की विशेषता को एक-एक कर बताया. बच्चों ने 250 से ज्यादा मॉडलों में विशेष रूप से कक्षा 6 के बच्चों ने कार्बन साइकिल, वाटर पॉल्यूशन, विटामिन डिफिशिएंसी डिजीज, लाइफ साइकल ऑफ सिल्क वार्म का मॉडल कक्षा 8 के बच्चों ने ठोस से सीधे गैस बनने की प्रक्रिया का मॉडल प्रदर्शित किया. इसके अलावा कक्षा 9 के बच्चों ने पौधे व जंतुओं की कोशिकाओं की संरचना पर कार्यशील नमूनों को अध्ययन के अलावे पर्यावरण आंतरिक्ष विज्ञान, उर्जा श्रोत, पोषण एवं नैतिक मूल्य जैसे विषयों पर मॉडल पेश कर अभिभावकों को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया. इस दौरान बच्चों ने पठन-पाठन के विभिन्न तरह के विधियों के बारे में जानकारी दी. जिसमें मुख्य रूप से व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी, प्रोजेक्ट, भूमिका निर्वहन, प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण व शोध पद्धति का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में बेहतर करने वाले इजा मंडल ग्रुप, महक शेख ग्रुप, रौनक ग्रुप, पलाक सिंह ग्रुप, अभिषेक ग्रुप, आशीष ग्रुप, आदित्य ग्रुप, विवेक ग्रुप, प्रतिका ग्रुप व अनुष्का ग्रुप को सम्मानित किया गया. स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश सिंह एवं सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने छात्र-छात्रओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार और शोध की भावना ही शिक्षा में नए आयाम खोलती है. विद्यार्थियों के यह रचनात्मकता उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है. वहीं, अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति पर उनका हौसला अफजाई करते हुए उनके प्रतिभा की सराहना की. हाइलार्ट्स : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बेहतर 10 मॉडल के लिए ग्रुप के बच्चों को सम्मानित किया गया

अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा देख सराहना किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel