सारवां. विश्व डिसक्लेसिया दिवस को लेकर सारवां प्रखंड के परिसर से बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें स्कूली बच्चे शामिल हुए और अभिभावकों को भी जागरूक किया. इस अवसर पर पढ़ने लिखने और उच्चारण में दिक्कत होने वाले बच्चों को स्नेह देने का भी संदेश दिया. कहा मंद बुद्धि बच्चों की अवहेलना न करें. यह मस्तिष्क की एक प्रकार की विकृति है. आपकी भाषा को उसका मस्तिष्क ग्रहण नहीं कर पाता है. मौके पर बीडीओ ने कहा कि लोगों में धारणा है कि यह बच्चे सुधर नहीं सकते हैं, जो कि सरासर गलत है. अगर उन्हें छोटे-छोटे शब्दों में समझाया जाये, तो आसानी से बच्चे सीख सकते हैं और आपकी बातों को पकड़ सकते हैं. इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये 80 बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में उन बच्चों ने अपने हुनर का जमकर प्रयोग किया. मौके पर अभिभावकों को बच्चों के साथ संतुलित व्यवहार करने कहा गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये. मौके पर कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीपीओ मनोज मंडल, रिसोर्स शिक्षिका निरवानी खालको, फिजियोथैरेपिस्ट अनिता कुमारी, जेइ सरिता कुमारी, सौरव कुमार, राजीव कुमार, सुरेश मंडल आदि के साथ बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

