10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : संताल परगना समेत कई जिलों के 800 बच्चे वाराणसी रवाना, विधायक व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण जिले क विद्यार्थियों को वाराणसी भेजा गया. बच्चों को रवाना करने के दौरान डीडीसी, एसडीओ, डीइओ, डीएसइ, एडीपीओ व अन्य पदाधिकारी के अलावा देवघर विधायक थे.

वरीय संवाददाता, देवघर . राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम पर संताल परगना सहित राज्य के आठ जिलों के 800 स्कूली छात्र-छात्राएं सोमवार की देर शाम जसीडीह स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना हुए. जसीडीह स्टेशन पर देवघर विधायक सुरेश पासवान, डीडीसी नवीन कुमार, एसडीओ, देवघर रवि कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसई मधुकर कुमार ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-तीन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन सहित सांसद डॉ निशिकांत दुबे , जिले के अन्य विधायकों को आमंत्रित किया गया था. आइआरसीटीसी की इस स्पेशल ट्रेन में जिलावार छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की गयी थी.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के अनुसार शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया है, जिसमें विभिन्न जिले के स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. विद्यार्थियों को भेजने के मौके पर एडीपीओ अंबुज पांडेय,परियोजना कर्मी राम सागर चौधरी, मधु कुमारी, सुनीता होरो, संतोष वर्मा, संजय कुमार, कुंदन सिंह, विजय कुमार आदि शामिल हैं. भ्रमण के लिए देवघर जिला समेत गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, जामताड़ा, पाकुड़, कोडरमा के अलावा गिरिडीह जिले के 800 छात्रा-छात्राएं शामिल हैं. इन छात्रों में प्रत्येक जिले से 100 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जबकि प्रत्येक जिले से तीन सुपरवाइजर भी छात्रों के साथ रवाना हुये हैं. देवघर जिले से जिला शिक्षा परियोजना कर्मी रानू बोस, आभा मंडल व शिक्षक अरविंद जेजवाड़े भी बच्चों के साथ गये हैं.

विधायक व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

विधायक सुरेश पासवान, विधायक ने कहा कि खुशी की बात है, जब हमारी सरकार बनी. सरकार ने राज्य के 800 छात्रा-छात्राओं को भ्रमण करने के लिए वाराणसी के लिए रवाना किया है. जो एक अच्छी पहल है, हम सभी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करने व आशीर्वाद दिया. डीडीसी नवीन कुमार ने कहा कि देवघर जिले के लिए बड़े गर्व की बात है, जब बाबाधाम से वाराणसी के लिए देवघर सहित आठ जिलों के 800 बच्चे रवाना हुए हैं. यह बेहतर पहल है, जिससे बच्चे पर्यटन संबंधी अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे. वहीं रवि कुमार, एसडीओ ने कहा कि ये बड़े गर्व की बात है संताल परगना सहित गिरिडीह व कोडरमा जिले के बच्चे शामिल हैं. अक्सर देखा जाता है छात्र-छात्राएं क्लास रूम के अंदर ही रह जाते हैं. बाहरी दुनिया इससे इतर है. सरकार की ये बेहतर कोशिश है, इससे छात्रों को देखने का नजरिया बदलेगा और वो विभिन्न आयामों को नजदीक से देख सकेंगे.

21 व 22 जनवरी को चार स्थलों का करेंगे भ्रमण

इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि 20 जनवरी की शाम जसीडीह से रवाना होने के बाद छात्र 21 की सुबह वाराणसी पहुंचेंगे. वहां 21 व 22 जनवरी को वाराणसी शहर, सारनाथ, बीएचयू, नमो गंगे घाट, विश्वनाथ मंदिर को भ्रमण करने के पश्चात 23 जनवरी की सुबह जसीडीह के रास्ते वापस देवघर लौट आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel