मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीटीएम विवेक कुमार भारती की अध्यक्षता में किसानों को जल व उर्जा संरक्षण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. रांची से आये बतौर प्रशिक्षक चंदन कुमार सिंह व शशिकांत कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों के बीच जल बचाओ, उर्जा बचाओ अभियान के जानकारी दी गयी. बताया गया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से कइ योजनाएं चलाई जा रही है. कहा हर आदमी नौकरी नहीं कर सकता है, लेकिन खेती के क्षेत्र में आकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है. ग्राम व पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक किसान प्रेरित हो इस पर प्रकाश डाला गया. प्रशिक्षण शिविर 73 किसानों ने भाग लिया. मौके पर जमीर अख्तर, अरविंद वर्मण, दिलीप कुमार तिवारी, रोहित कुमार सिंह, शाहजहां अंसारी, जीतन मांझी, कृष्ण हेंब्रम, विजय यादव, नईम अंसारी, छोटेलाल कुमार सिंह, रणजीत सिंह, श्याम मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है