सारवां. नववर्ष 2026 को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानिगढ़ी मोड़ स्थित तरु चिंतन पार्क पिकनिक स्पॉट के रूप में सैलानियों के लिए सज-धज कर तैयार है. पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले के साथ हाथी, बच्चों के फिसलने के लिए लोहे से बनी चकरी, झूला के साथ रंग-बिरंगी फूल के साथ विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है. साथ ही घूमने वाली कुर्सियों के साथ आधुनिक लाइट से सुसज्जित किया गया है. वहीं, युवाओं के लिए स्विमिंग पूल में नववर्ष का उठाने व रील बनाने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रवेश शुल्क के रूप में 10 साल के बच्चों तक को 10 रुपये व उससे ऊपर उग्र के लोगों के लिए 20 रुपये इंट्री फी रखा गया है. इसके लिए तरुण चिंतन पार्क में प्रवेश के पूर्व आपको काउंटर पर कूपन कटाना पड़ेगा. विदित हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर ऑनलाइन पार्क का उद्घाटन किया था. छह करोड़ की लागत से बने इस पार्क का शिलान्यास तत्कालीन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

