सारवां. सारवां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 21वें स्थापना दिवस पर एक रंगारंग समारोह आयोजित हुआ. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी, जिला बालिका शिक्षा कस्तूरबा प्रभारी आभा मंडल, बीडीओ रजनीश कुमार, मातृ मंदिर देवघर के पूर्व प्रधानाध्यापक शोभना सिंह, वार्डन स्वाति सिंह, सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्टेट से लेकर जिला और स्कूल में परचम लहराने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला आफजाई की. इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. साथ ही छात्राओं ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जबकि छात्राओं ने बंगाली, गुजराती, संताली व देश भक्ति नृत्य से कार्यक्रम का आगाज किया. वहीं, वरिष्ठ शिक्षाविद् शोभना सिंह ने कहा कि समाज का सहयोग मिले तो हमारी बेटियां विश्व स्तर पर अपना परचम लहर सकती हैं. डीइओ विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है. वहीं, बीडीओ रजनीश कुमार ने कहा कि गरीब-बच्चियों के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय सबसे बेहतरीन प्लेटफाॅर्म है, जहां वह अपना भविष्य संवार सकते हैं. जबकि जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह ने कस्तूरबा विद्यालय की सराहना की. कहा कि विभाग शिक्षकों की कमी दूर करें. मौके पर डीइओ विनोद कुमार, बीइइओ अमिताभ झा, जेएसएस प्रमोद कुमार, बीपीइ मनोज मंडल, केदार कुमार, शिक्षक सुमन कुजूर, दिवाकर झा, अजय झा, सरिता कुमारी, भरत भूषण, रेखा कुमारी, संतोषी मरांडी, रंजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

