संवाददाता, देवघर : राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के आह्वान पर उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर, कुंडा में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सप्तशक्ति संगम की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा, प्रांत संयोजिका रंजना, सह-संयोजिका किरण राय तथा विद्यालय प्रबंधकारिणी की सचिव डॉ भारती प्रसाद ने शिरकत की. मुख्य अतिथि डॉ पूजा ने संयुक्त परिवार व्यवस्था को भारतीय कुटुंब संस्कृति की आधारशिला बताते हुए उसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं रंजना ने महिलाओं की सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत चर्चा की. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ भारती प्रसाद ने सप्तशक्ति संगम के उद्देश्यों और इसकी सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला. विशिष्ट माता के रूप में उषा मिश्रा और मंजू देवी का सम्मान किया गया. गायत्री मिश्रा और अलका सौरभ ने अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम की प्रस्तावना किरण राय ने रखी. आये अतिथियों का आभार आचार्या शिल्पी रानी और संकल्प शिल्पी ने जताया, जबकि मंच संचालन आचार्या सुष्मिता राज ने किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकुल कुमार सहित आचार्य बिंदु दीदी, खुशबू झा, सोनी दीदी, देवकरण चौधरी, काशी कुमार सेन, चंदन कुमार, गौरव कापरी, राजीव कुमार, विक्रम कुमार, बसंत कुमार, प्रभाकर राय आदि थे. यह कार्यक्रम आगे विभाग के सभी 22 विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा. हाइलाइट्स राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर देवघर में ‘सप्तशक्ति संगम’ विद्या भारती के आह्वान पर उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

