8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दो माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोश, सफाईकर्मियों ने निकाला भूख मार्च

वेतन भुगतान की मांग को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को सफाई कर्मियों ने निगम डिपो से भूख मार्च निकाला.

संवाददाता, देवघर : नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मियों, बिजली मिस्त्री, दैनिक कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के साथ-साथ स्थायी अधिकारियों व कर्मचारियों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मियों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वेतन भुगतान की मांग को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को सफाई कर्मियों ने निगम डिपो से भूख मार्च निकाला. यह मार्च राय एंड कंपनी मोड़ होते हुए टावर चौक के रास्ते समाहरणालय पहुंचा, जहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के नाम पर चार बिंदुओं वाला मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में कर्मियों ने बताया कि नवंबर व दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से जीवन-यापन मुश्किल हो गया है. उन्होंने नगर आयुक्त से एकमुश्त दो माह का बकाया वेतन अविलंब भुगतान कराने व प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की. इसके अलावा दैनिक कर्मचारियों के विगत 32 माह से लंबित करीब दो करोड़ रुपये के इपीएफ व पीएफ की राशि जमा कराने तथा श्रम विभाग की अधिसूचना के अनुरूप श्रेणीवार मजदूरी निर्धारण कर भुगतान कराने का आदेश देने की मांग भी की गयी. इस दौरान शहर में सफाई व्यवस्था ठप रही. भूख मार्च में उपाध्यक्ष बिरजू राम, सुनील राम, सचिव सुनील माहो, किसन राम, बबलू राम, प्रदीप राम, संगठन सचिव पप्पू मेहतर, लखन राम, गोबिंद राम, संजय धपरा, संदीप कुमार, चंदन राम, मुखिया राम सहित सैकड़ों कर्मी शामिल थे. कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel