करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से बेरोकटोक बालू का उठाव किया जा रहा है. बताया जाता है कि शाम होते ही अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का धंधा शुरू हो जाता है. धड़ल्ले से शाम छह बजे से लेकर सुबह तक ट्रैक्टर संचालकों द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जाता है. साथ ही विभिन्न गांव में बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों राजस्व की हानि हो रहा है. इनदिनों रात्रि में काठमेरखी घाट, आसनाडंगाल घाट, मदनकट्टा घाट, डहुआ घाट, भलगाढ़ा घाट समेत अन्य जगहों से जमकर बालू की चोरी कर ट्रैक्टर संचालक द्वारा लाया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में 1500 से 2000 रुपये में ट्रैक्टर संचालक बालू बेच रहे है. ग्रामीणों ने खनन विभाग से त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू चोरी रोकने की मांग की है ताकि सरकार को राजस्व की हानि नहीं हो सके. बताया कि बालू चोरी रोकने के दिशा में प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

