प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड की कोकरीबांक पंचायत अंतर्गत बदलाडीह गांव में शनिवार को इफको व इंडियन फार्म फॉरेस्ट्री डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर चयनित तीन गांवों बदलाडीह, छोटा मानिकपुर व फुटाबांध में महिला समूहों को स्वरोजगार के संसाधन व प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाये गये. बदलाडीह गांव में ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना का उद्घाटन कार्यक्रम परियोजना प्रबंधक अनिल तिवारी, इफको आम सभा सदस्य सह समाजसेवी अरुण गुटगुटिया, इफको नैनो संयत्र प्रमुख अमरकांत चौधरी ने किया. इस दौरान महिला, स्वयं सहायता समूहों के बीच बेहतर आजीविका के लिए नौ सिलाई मशीन, छह सिंचाई मशीन, बैट्री चालित 10 स्प्रेयर मशीन, 24 दरी, 500 एलइडी बल्ब आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर नये-नये व्यवसाय का सृजन करें. इसमें इफको हमेशा साथ देगी. चयनित गांव में आजीविका सृजन के रूप में गांव की महिलाओं को खेती, सिलाई, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. तीनों गांवों में तीन वर्षों तक आजीविका विकास के लिए कार्य किया जायेगा. इफको के जनरल एसेंबली मेंबर गुटगुटिया ने कहा कि हम सभी को भी आधुनिक खेती के गुणों व तरीकों को सीखने की जरूरत है, तभी कृषि में भी आमदनी का एक अच्छा स्रोत बनेगा. इफको क्षेत्र प्रबंधक देव कुमार ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर राज्य विपणन प्रबंधक डॉ शशि भूषण समदर्शी, समाजसेवी श्री सिंह, मुखिया सरस्वती मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे. हाइलाइट्स इफको व इंडियन फार्म फॉरेस्ट्री का संयुक्त प्रयास, बदलाडीह गांव में ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना का शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

