देवघर. गर्मी बढ़ने के साथ ही बीते एक सप्ताह के अंदर देवघर क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधि को समस्या की जानकारी देकर बिजली विभाग से समस्या के निदान की गुहार लगायी है. रिखिया थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत अंतर्गत बलजोरा गांव में 100 केवी व 25 केवीए का दो व महियावो गांव में 25 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर जल चुका है. वहीं मेदनीडीह पंचाचत के राणाटोला, बंका पंचायत के फतेहपुर में ट्रांसफार्मर जल जाने की जानकारी मिली है. इनमें से फतेहपुर गांव को छोड़ कर शेष गांव में अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा सके है, जिसके कारण उक्त गांव में रहने वाले ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा समस्या बीमार, बुजुर्गों व महिलाओं के साथ नन्हें बच्चों को हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफॉर्मर जलने व नहीं लग पाने की स्थिति में सदन में उठे सवाल के बाद जेवीबीएनएल को ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 रुपये का हर्जाना देना तय हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है