प्रमुख संवाददाता, देवघर : सीएसआर निधि का उपयोग समाज के कमजोर वर्गों के हित में और जिले के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप हो. बेहतर रणनीति और प्राथमिकता को ध्यान में रखकर योजना बनायें. उक्त निर्देश गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय में सीएसआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया. उन्होंने सभी सरकारी संस्थाओं, उद्योग समूहों और बैंकों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आइसीडीएस, समाज कल्याण तथा आधारभूत संरचना जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में योजनाबद्ध और प्रभावी ढंग से कार्य करें. डीसी ने अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. श्री लकड़ा ने कहा कि जिले के विकास में सीएसआर एक महत्वपूर्ण साधन है, जिसका सही दिशा में उपयोग जनकल्याण और सामाजिक सशक्तिकरण को गति देगा. उन्होंने सीएसआर समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे बेहतर रणनीति और प्राथमिकता तय कर कार्य करें. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी, उद्योग विभाग व जियाडा के अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थ् हाइलाइट्स डीसी ने दी सख्त हिदायत : स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत संरचना पर हो खास फोकस जिला स्तरीय कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से संबंधित कार्यों की समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

