22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देवघर एम्स में एमआर के प्रवेश पर प्रतिबंध

एम्स प्रबंधन ने एम्स के अस्पताल परिसर में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. एम्स प्रबंधन ने यह कदम अस्पताल में मरीजों की देखभाल और दैनिक कार्यों में उत्पन्न हो रही दिक्कतों को देखते हुए उठाया गया है.

संवाददाता, देवघर : एम्स प्रबंधन ने एम्स के अस्पताल परिसर में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. एम्स प्रबंधन ने यह कदम अस्पताल में मरीजों की देखभाल और दैनिक कार्यों में उत्पन्न हो रही दिक्कतों को देखते हुए उठाया गया है. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सत्य रंजन पात्रा द्वारा इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है. डॉ पात्रा ने जारी आदेश पत्र में कहा है कि एमआर की गतिविधियों के कारण एम्स के अस्पताल के कामकाज में बाधा आ रही थी, जिससे मरीजों को असुविधा हो रही थी. इस आदेश का उद्देश्य मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित बनाये रखना है. उन्होंने कहा है कि एमआर को एम्स परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. दवा, उपकरण या तकनीक से संबंधित किसी भी बातचीत के लिए केवल ईमेल जैसे डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है. एमआर को अस्पताल के कर्मचारियों या डॉक्टरों से परिसर के अंदर मिलने की अनुमति नहीं होगी. डॉ पात्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जायेगी, जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों और कंपनी को भी दी जायेगी. एम्स प्रबंधन ने इस आदेश की छाया प्रति ओपीडी, अस्पताल, इमरजेंसी सहित सभी विभाग के डॉक्टर के चेंबर के बाहर भी चिपका दिया है. साथ ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. हाइलाइट्स एमआर को डॉक्टर व कर्मचारियों से मिलने की अनुमति नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel