करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भादो मास के सिंह नक्षत्र में श्रद्धा, आस्था के साथ मां मनसा की वार्षिक पूजा-अर्चना धूमधाम से मनाया जा रहा है. धार्मिक गांव करौं ग्राम स्थित मां मनसा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए लगी रही. स्थानीय बाऊरी टोला, गोस्वामी मंदिर, चण्डी मोड़ स्थित मनसा मंदिर, भागतपाड़ा, भंडारी टोला, मंडल टोला, रजवार टोला आदि मंदिरों में मनसा देवी की प्रतिमा व कलश स्थापित कर पुरोहित अरूप ओझा, अजित मिश्र, मुन्ना मिश्रा, उत्तम मुखर्जी की ओर से मां मनसा को फल- फूल, जनेऊ, सुपारी, अक्षत, पान पत्ता, चन्दन, सिंदूर आदि नवैद्य संकल्प के साथ मनसा देवी को चढ़ाकर पूजन किया. लोगों को बारी-बारी से मंगल टीका लगाया गया. इस अवसर पर पंडितों ने कहा कि मां मनसा हमें संकटों से निजात देती है. मनसा देवी की पूजा करने से लोग सुखी रहते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

