13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रार्थना सभा से गुंजायमान हुआ चर्च

मधुपुर के भेड़वा के पीएच मिशन चर्च परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित पीएच मिशन चर्च परिसर में मंगलवार से क्रिश्चियन फैलोशिप मधुपुर की ओर से दो दिवसीय सामूहिक प्रार्थना महोत्सव आरंभ हुआ. प्रार्थना महोत्सव में ओडिशा सबलपुर निवासी मुख्य वक्ता भाई प्रदीप लुगुन है. इस दौरान सुमत्ती तिरु ने एक से एक भजन किया. प्रार्थना महोत्सव में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. प्रार्थना सभा का मुख्य वाक्य बाइबल के वचन से लिया गया है. जिमसें कहा गया है कि देख मैं इस नगर का इलाज करके इसके निवासियों को चंगा करूंगा और उन पर पूरी शांति और सच्चाई प्रकट करूंगा. वहीं, चर्च के फादर विश्वनाथ यादव ने प्रार्थना महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने कहा कि आत्मा व शरीर अगर एक मनुष्य का चंगा हो तो वे प्रभु का नाम मात्र से होता है. मौके पर पादरी विजय सिंह, पादरी प्रभु जॉन हांसदा, थियोफिल मुर्मू, डाॅ मारग्रेट, नीतीश कुमार यादव, विजय सिंह, अभिनाश पासवान, अनिता सुब्बा, सपन विश्वास, अभिषेक लाकड़ा, शीला पोडराज, मालोती मुर्मू, रीता दास, रानू सिंह, राजू मसीह, दिलीप सिंह समेत सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु महोत्सव में शामिल है. हाइलार्ट्स : पीएच मिशन में दो दिवसीय प्रार्थना महोत्सव शुरू, यीशु मसीह के लगे जयकारे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel