प्रमुख संवाददाता, देवघर. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा की ओर से सेंट जॉन्स एंबुलेंस के सहयोग से एम्स देवघर परिसर में तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स के डीन (शैक्षणिक) डॉ हरमिंदर सिंह, मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ सत्य रंजन पात्रा, रजिस्ट्रार रत्नेश कुमार, रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र झा, मयंक राय व देवनंदन झा ने किया. इस प्रशिक्षण में सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के मास्टर ट्रेनर अमृत लाल व शशांक शेखर और प्रतिभागियों को आपात स्थितियों जैसे घाव, जलन, फ्रैक्चर, हार्ट अटैक, सांस रुकने या सांप काटने में प्राथमिक उपचार की सही तकनीक सिखायी जा रही हैं. प्रशिक्षण में सीपीआर, रक्तस्राव रोकने की विधि, स्ट्रेचर उपयोग और आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया जैसे प्रायोगिक सत्र शामिल हैं. मौके पर डीन डॉ सिंह ने कहा कि प्राथमिक उपचार का ज्ञान हर नागरिक के पास होना चाहिए, क्योंकि सही समय पर दी गयी मदद कई जीवन को बचा सकती है. वहीं डॉ पात्रा ने रेडक्रॉस की इस पहल को समाजहित में सराहनीय बताया. प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. *आपातकाल में जीवन बचाने की कला सिखा रहे विशेषज्ञ प्रशिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

