मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बुधवार को एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य रेडक्रॉस के एजीएम की तिथि निर्धारण की थी. वहीं, एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि आज की बैठक रेडक्रॉस की नयी टीम के चयन को लेकर चुनाव के क्रियान्वित करना है. उसके लिए एजीएम की तिथि निर्धारित करना था. इसी कड़ी में रेडक्रॉस के सम्मानित सदस्यों के साथ एक मार्च को तिथि रखी गयी है. उस दिन एक कार्य समिति बनेगी, जिससे बाद हमलोग चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेंगे. साथ ही एक नयी टीम का गठन रेडक्रॉस में करेंगे. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी बातों को रखा. मौके पर संस्था के सचिव महेंद्र घोष, उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, अरविंद कुमार, सुबल प्रसाद सिंह, फैयाज कैशर, कन्हैया लाल कन्नू, अस्तानंद झा, सच्चिदानंद सिंह, ऐनुल होदा, सुरेश चंद्र मिश्रा, मो. शहीद, प्रकाश मंडल, रुपेश नारायण सिन्हा, मो. मुमताज, सुचेता घोष, रवि सिंह, गोल्डी खान, राकेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. ————– एसडीओ की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है