मधुपुर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर व देवघर शाखा के तत्वावधान में अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 104 यूनिट रक्तदान लोगों ने किया. बताया जाता है कि बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत थैलेसिमिया मरीजों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसडीओ सह रेडक्रॉस सोसायटी मधुपुर के अध्यक्ष राजीव कुमार, भारतीय रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, मधुपुर रेडक्रॉस ईकाई के सचिव महेन्द्र घोष, उपाध्यक्ष मोती सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया. 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी देवघर के नेतृत्व में पिछले 4 मई से अलग-अलग तीन जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से कुल 408 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. मौके पर फैयाज कैसर, कन्हैयालाल कन्नु, अरविंद कुमार, अजय पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है