मधुपुर . भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव की घोषणा शुक्रवार को एसडीओ राजीव कुमार ने की. आगामी 20 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय परिसर में चुनाव होगा. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर के एजीएम की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार सोसाइटी के अध्यक्ष सह एसडीओ राजीव कुमार ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह एसडीओ राजीव कुमार ने पत्र में कहा है कि 25 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा. नामांकन आगामी 11 अप्रैल को होगा. नामांकन पत्र संवीक्षा 12 अप्रैल, नाम वापसी व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल को होगा. 16 अप्रैल को मतदाता पत्र तैयार किया जायेगा. जबकि 20 अप्रैल को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन तक अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा की जायेगी. मतदाता व प्रस्तावक का नाम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव के लिए गत 27 मार्च को प्रकाशित सूची में अंकित रहना आवश्यक है. कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव नामांकन का शुल्क 500 रूपया निर्धारित है. नामांकन पत्र के साथ जमा की गयी राशि का मूल रसीद संलग्न करना आवश्यक है. प्रत्येक मतदाता मतपत्र में अपने पसंद के अधिकतम 25 अभ्यर्थी सदस्य के सामने सही का निशान लगाकर अपना मत देंगे. जिन्हें वे कार्यकारिणी सदस्य बनना चाहते है. 25 से अधिक मत देने और मतपत्र पर सही निशान के बजाय अन्य निशान अंकित करने पर मत पत्र रद्द माना जायेगा. मतदान के समय आजीवन सदस्य सूची क्रम संख्या और अपना एक फोटो पहचान पत्र जरूर रखें. एक प्रस्तावक एक ही अभ्यर्थी के प्रस्तावक बनेंगे. कोई भी अभ्यर्थी किसी का प्रस्तावक नहीं बनेंगे. रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर के चुनाव की घोषणा होते ही सरगर्मी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि 12 वर्षों के बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा का चुनाव हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है