पालोजोरी. आरडीडी (हेल्थ) डॉ. सी.के. शाही ने बुधवार को पालोजोरी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष के अलावा अस्पताल की साफ-सफाई को देखा. इस दौरान अस्पताल में कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुपस्थित कई कर्मियों की हाजिरी भी काटी. जांच के दौरान प्रसव कक्ष में पार्टिशन के लिए लगाए गए पर्दे में गंदगी के अलावा अन्य जगहों पर गंदगी देखकर नाराजगी जतायी. कहा कि इतने आउटसोर्सिंग कर्मियों के बावजूद भी गंदगी रहना घोर लापरवाही है. प्रसव कक्ष में बेबी खराब रहने पर अधिकारियों को अविलंब बेबी वार्मर की खरीद करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रसव कक्ष में बेबी वार्मर नहीं रहना इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति भी बंद रहने की बात सामने आई. उन्होंने मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इन खामियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया. वहीं, कुछ कर्मियों द्वारा उपस्थिति बही में हाजिरी नहीं बनाने को लेकर जानकारी मांगी कई तो बताया गया कि उनका ड्यूटी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में लगाया गया है. आरडीडी के साथ डीपीएम नीरज भगत, बीपीसी प्रवीण सिंह उपस्थित रहे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, एसटीएस गिरीश कुमार, शिवशंकर चौधरी, शेखर कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : आरडीडी ने पालोजोरी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण कुव्यवस्था पर जतायी नाराजगी, अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों की काटी हाजिरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

