16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रिखियापीठ में रासलीला उत्सव : श्रीराधा-कृष्ण के साथ भक्तों ने खेली फूलों की होली

परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की तपोस्थली रिखियापीठ में कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में श्रीराधा-कृष्ण की दिव्य प्रेम रासलीला का मंचन किया गया.

देवघर. परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की तपोस्थली रिखियापीठ में कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में श्रीराधा-कृष्ण की दिव्य प्रेम रासलीला का मंचन हुआ. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पधारे आचार्य कृष्णा शुभम व उनकी टीम के कलाकारों ने श्रीराधा-कृष्ण सहित गोपियों के रूप में महारासलीला किया. इस दौरान भगवान शिव के वेश में भी कलाकार गोपियों का वस्त्र रूप धारण कर रासलीला में शामिल हुए तो भक्त झूम उठे. सुंदर भजन-कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण, राधा व भगवान शिव व पार्वती के रूप में कलाकारों के नृत्य के बीच भक्तों ने भी खूब आनंद उठाया. वहीं इस दौरान कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति से उपस्थित भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. इस कड़ी में अंतिम दिन फूलों से बरसाने की होली हुई, जिसमें श्रीराधा-कृष्ण बने कलाकारों को फूलों से नहलाया गया. टीम में शामिल अन्य कलाकारों ने नृत्य के जरिये श्रीराधा-कृष्ण पर फूलों की बारिश को खूबसूरती से पेश किया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं ने भी कीर्तन में भजन गाये. इस दौरान भक्तों के बीच रिखियापीठ की ओर से प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस मौके पर देश-विदेश के श्रद्धालु उपस्थित हुए और रासलीला उत्सव का भरपूर आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel