सोनारायठाढ़ी. झारखंड स्थापना के 25 साल पूरे होने पर मंगलवार को ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य राजीव कुमार उपप्रमुख हेमंती देवी की देखरेख में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन दीप जलाकर किया गया. इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बेहतर कार्य करने वाले रंजू कुमारी, ललित कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार यादव, जवाहर राय, शिवनाथ यादव, पूनम देवी आदि मजदूरों, बागवानी सखी, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई बेहतर कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बीपीओ अमित कुमार भगत, सहायक अभियंता जयप्रकाश तिर्की, कनीय अभियंता चंद्रशेखर, पंसस अनिल कुमार, गीता देवी, समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, जेएसएलपीएस, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर शामिल हुए. वहीं, झारखंड स्थापना के 25 साल पूरे होने पर प्रखंड क्षेत्र के मगडीहा, बिंझा, महापुर, जरका वन, ठाढीलपरा, दोनदिया, खिजुरिया, भोड़ाजमुवा, बिंझा समेत सभी पंचायतों में मुखिया की देखरेख में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

